वनडे वर्ल्ड कप 44 दिन, 47 मैच और 94 पारी के बाद आज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2 बार की विजेता भारत के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से कुछ देर मे फाइनल मुकाबला शुरु होने वाला है। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।
आज बनेंगे कई रिकार्ड
इस फाइनल मैच में कई तरह के रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं। सबसे खास बात तो ये है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को देखने वाले लोग एक नया रिकार्ड बनाने जा रहे हैं…ये फाइनल मैच सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला क्रिकेट फाइनल मैच हो सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 1 लाख 32 हजार है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा। अगर ऐसा होता है तो यह मुकाबला क्रिकेट में क्राउड अटेंडेंस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
डिजिटल और टीवी पर इस मैच की व्यूअरशिप में भी नया रिकार्ड बन सकता है। इस मैच में खेलने वाली दो टीमों ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास कंबाइंड रूप से 7 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं। इससे पहले हुए 12 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट की कंबांइंड ट्रॉफी से भी ज्यादा।और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान में खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कुल 7 खिताब जीतने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के पास 5 और भारत के पास 2 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों के बीच 2007 में फाइनल हुआ था, तब श्रीलंका (1) और ऑस्ट्रेलिया (3) के पास कुल 4 खिताब थे। 2015 में भी फाइनल खेलने वाली टीमों के पास 4 खिताब थे, लेकिन तब चारों खिताब ऑस्ट्रेलिया के ही थे।
पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैड और न्यूजीलैंड भिड़ी थीं, दोनों ने ही 2019 से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती थी। इससे पहले 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल में ही ऐसा हुआ था, जब दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए कॉन्टेस्ट कर रही हो। 1987 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और 1992 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था।