भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। यह मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा । इस मुकाबले को भव्य बनाने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। औऱ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच देखने आएंगे । मैच से पहले स्टेडियम में एक एयर शो का भी आयोजन होगा। पिछला वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2011 में जीती थी।