संसद सत्र के दूसरे दिन अलग-अलग सांसदों ने अलग-अलग नारे लगाए. हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर के नारे लगाए. जब उनसे उनके नारे लगाने के मुद्दे पर मीडिया में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि – दूसरे सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं, मैंने जय फिलिस्तीन कहा, यह गलत कैसे है. उन्होंने कहा कि मुझे संविधान का प्रावधान बताएं. आपको दूसरों की बातें भी सुननी चाहिए. मैंने वही कहा दो मुझे कहना था. महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था. इसे भी पढ़ें.
भारत माता की जय नहीं वो जय फिलिस्तीन कहते हैं
बीजेपी का कहना है कि ओवैसी ने जो संसद में जय फिलिस्तीन के नारे लगाए वह बिल्कुल गलत है. यह सदन के नियमों के खिलाफ है. वह भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं कहते. लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रह कर असंवैधानिक काम करते हैं. हमारी किसी देश से दुश्मनी नहीं है. लेकिन हमें नियमों की जांच करनी होगी कि क्या यह सही है.
हिंदू राष्ट्र की जय का नारा लगा
ओवैसी के जय फिलिस्तीन के नारे लगाने पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन में हंगामा किया. जिसके बाद सभापति ने जय फिलिस्तीन के नारे को रिकॉर्ड से हटा दिया. इसी तरह बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिंदू राष्ट्र की जय का नारा लगाया.