छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए. करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 2 जवान भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए फौरन गढ़चिरौली फिर हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. उधर मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च अभियान अभी जारी है.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के पास से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं. मारे गए नक्सलियों में डीवीसी लेवल के हार्डकोर नक्सली शामिल थे. जिन पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से 51 लाख रुपए का इनाम घोषित था.