राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. यहां बीजेपी को 199 सीट में 115 सीटें, कांग्रेस को 68 और अन्य को 16 सीट मिली है. नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है.
अब बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे तलाशने की कवायद चल रही है. इसमें वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा है. लेकिन इनके अलावा बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत सतीश पूनिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेंद्र राठौड़ भी रेस में नजर आ रहे हैं. राजस्थान में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव हार गए हैं.
वहीं मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 230 सीटों में से 164 सीट, कांग्रेस को 65 सीटें मिली हैं. एमपी में दतिया सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. जबकि शिवराज कैबिनेट के 12 और मंत्री भी चुनाव नहीं जीत सके. इस बार यहां एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी की जीत हुई है. जबकि समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आम पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सके.
छत्तीसगढ़ चुनाव के नतीजे ने सभी को चौंकाया है. यहां बीजेपी, कांग्रेस के सामने बौनी दिख रही थी. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एकतरफा जीत का अनुमान जताया था. लेकिन नतीजे इससे अलग आए. बीजेपी को कुल 90 सीट में से 55 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को 35 सीट पर संतोष करना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के साइलेंट कैंपन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि ने जादू कर दिया.
उधर तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां कुल 119 सीटों में से कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39 और भारतीय जनता पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM को सात सीटें मिली हैं. यहां कमाररेड्डी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केवी रमन्नारेड्डी ने मुख्यमंत्री के.सी.आर को हराया बल्कि कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को चुनाव हरा दिया है.