Employment in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 44 हजार होमगार्डों की भर्ती की तैयारी कर रही है. इसके लिए भर्ती की घोषणा के बाद नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है. होमगार्डों की ये भर्ती दो चरणों में होंगी. जून महीने में मुख्यमंत्री ने भर्तियों के निर्देश दिए थे. फिलहाल उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 1.18 लाख पद स्वीकृत हैं और 76 हजार कार्यरत हैं. प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के मुताबिक रोजगार मुहैया करवाना उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. इसके लिए मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किए जा रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को उद्ममिता की ओर प्रेरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार सृजन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. यह कमेटी 22 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी.