राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने पर जमकर हंगामा हुआ. इस बात की जानकारी खुद सभापति जगदीप धनखड़ ने दी. उन्होंने कहा कि – गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिना जांच पूरी हुए किसी का नाम नहीं लिया जाना चाहिए.
वहीं कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हू. मैंने ऐसा पहली बार सुना है. मैं सदन में 12 बजकर 57 मिनट पर पहुंचा था. एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. मैं डेढ़ बजे तक कैंटीन में बैठा था. इसके बाद मैं संसद से चला गया. कांग्रेस ने इस मुद्दे को अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने ये सुरक्षा में चूक का मुद्दा है. सांसदों की सीट में या तो कंटीली तार लगाए जाएं या ग्लास का एनक्लोजर बनाया जाए. सांसद को अपनी सीट पर ताला लगा जाना होगा. नहीं तो कोई यहां गांजा रख कर चला जाएगा. उन्होंने कहा कि नोटों की गड्डी मिलना हास्यस्पद है. मैं जांच के लिए तैयार हूं.