छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे. प्रदेश की सत्तर लाख मां और बहनों को तीजा पर्व का उपहार प्रदान करेंगे. महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त में इन मां और बहनों को एक-एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. यह योजना प्रदेश की महिलाओं को बड़ा आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं. हर महीने हजार रुपए की सरकारी मदद से उनकी छोटी-बड़ी कई जरूरतें पूरी हो रही हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महतारी वंदन योजना 10 मार्च को लागू की गई. अब दी जा चुकी छह किश्तों से यह योजना प्रदेश की महिलाओं के मददगार साबित हो रही है.