छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है. दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर पर लोहागांव पीडिया जंगल में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं. मारे गए नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. इन नक्सलियों में 6 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. ये सभी लोग पश्चिमी बस्तर और दरभा डिवीजन कमेटी में काफी समय से एक्टिव थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बीते आठ महीने के दौरान 153 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. जबकि 669 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस दौरान 656 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है.