चुनाव में हार की आशंका से डरे विपक्षी दल दंगे भड़का सकते हैं. ऐसी आशंका जताई है यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने, इसे लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. इन नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं. ऐसे में मतगणना के दौरान यूपी में हिंसा हो सकती है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जो लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए. साथ ही साथ उपद्रवी और दंगाई तत्वों पर कार्रवाई भी हो.
चुनाव आयोग भी अलर्ट
चुनाव आयोग ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर सात राज्यों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की है. ऐसा पहली बार है जब चुनाव आचार संहिता हटने के बाद भी निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती की है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मणिपुर शामिल हैं. आंध्र और बंगाल में मतगणना के बाद 15 दिन तक इनकी तैनाती रहेगी.
बयानबाजी ने बिगाड़ा माहौल
इन ऐहतियात के पीछे कुछ नेताओं के बयान हैं, जिस वजह से हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है. कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए दो हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहने और घरों से बाहर निकलने की अपील की है. इसी तरह अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी मतगणना को धीमा करा सकती है. हो सकता है वो बत्ती गुल करवा दे. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि अगर जबरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी तो महाभारत का संग्राम होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे एक-एक कार्यकर्ता ने पूर्णिया और बिहार में कफन बांध लिया है. (तस्वीर साभार – अखिलेश यादव के फेसबुक फेज से साभार)