एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर अफवाहें तेज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जहीर इकबार से शादी करने जा रही है. खबरों के मुताबिक 23 जून को होने वाली इस शादी के लिए कार्ड भी बंट चुके हैं. लेकिन उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उन्हें सोनाक्षी की शादी को लेकर उतना ही पता है, जितना मीडिया को जानकारी है. उन्होंने कहा कि वो उनके फैसले पर पूरा भरोसा करते हैं. वो कभी भी गलत फैसला नहीं लेंगी. एक एडल्ट के रूप में वो अपने फैसले लेने का अधिकार रखती हैं. वहीं इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि पहला मसला ये है कि इसका किसी से लेना-देना नहीं है. दूसरा यह मेरी च्वाइस है. इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना परेशान क्यों हैं.
क्या धर्म बदलेंगी सोनाक्षी?
सोनाक्षी सिन्हा की शादी से ज्यादा इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या वो अपना धर्म बदल देंगी. जहीर इकबाल से शादी की खबरें सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा से सवाल कर रहे हैं कि क्या वो दूसरे धर्म के शख्स से शादी के बाद हिंदू धर्म छोड़ देंगी.
न फेरे, न निकाह, विवाद से बचेंगी सोनाक्षी
खबरों के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा बगैर अपना धर्म बदले ही शादी करेंगी. ऐसा उन्होंने विवादों से बचने के लिए फैसला किया है. इसके लिए वो स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 का सहारा लेंगी. जिसके तहत कोई भी बिना धर्म बदले शादी कर सकता है. खबरों के मुताबिक दोनों रजिस्टर्ड मैरिज यानी कोर्ट में शादी करेंगे. इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. सोनाक्षी-जहीर से पहले शाहरुख और गौरी खान ने भी इसी एक्ट का सहारा लेते हुए शादी की थी. इसी तरह सैफ अली खान और अमृता सिंह, सैफ-करीना, आमिर-किरण राव, आमिर-रीना दत्ता, स्वरा भास्कर-फराद जिरार अहमद ने भी ऐसा ही किया था. ( तस्वीर साभार – सोनाक्षी सिन्हा के एक्स अकाउंट से साभार)