मध्य प्रदेश के रतलाम में हिंदू समाज के लोगों में भारी नाराजगी है. जावरा इलाके के जागनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को गोवंश का कटा सिर फेंके जाने के बाद समाज के लोगों ने मंदिर में महाआरती की. जिसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकजुटता दिखाते हुए घंटा घर चौराहे पर जुटे. इन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
मंदिर में गोवंश का कटा सिर फेंके जाने के चार आरोपियों – नौशाद, शाहरुख, शाकिर और सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा प्रशासन इनके घरों में हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी की गई है. हिंदू समाज के लोगों की मांग है कि इन आरोपियों के पीछे मास्टरमाइंड भी होगा, उसकी पहचान कर उसे भी सजा दिलानी चाहिए. इसके लिए आरोपियों की कॉल डिटेल्स और इनके बैंक खातों की जांच होनी चाहिए. साथ ही साथ रतलाम में चल रहे अवैध बूचड़खाने और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध भी लगाया जाना चाहिए.
हिंदू समाज की भावनाएं आहत
रतलाम में हिंदू समाज द्वारा प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में साफ कहा गया है कि इस घटना से सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. क्योंकि जागनाथ महादेव मंदिर हिंदू समाज की आस्था का केंद्र है. हालांकि घटना के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे और बड़ी एलईडी भी लगा दी है. लेकिन समाज के लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. (तस्वीर साभार – दैनिक भास्कर )