तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. इन सभी लोगों ने पैकेट वाली शराब पी थी. मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं. इन्होंने 18 जून की रात शराब पी थी. जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी दिक्कत होने लगी. सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. फौरन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और डॉक्टरों की विशेष टीम भी कल्लाकुरिची अस्पताल में मौजूद है.
एक आरोपी गिरफ्तार
जहरीली शराब के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 200 लीटर से ज्यादा जहरीली शराब बरामद की गई है. इसके अलावा जिले के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया गया है. फिलहाल राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंप दी है.
सरकार ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता ऐसे क्राइम में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल ने भी घटना पर दुख जताया.