एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश को आर्थिक इंजन बनाने में कृषि क्षेत्र का अहम योगदान है. ग्वालियर के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष प्रेम है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो. किसान सम्मान निधि जैसे प्रयास इसी लिए किए जा रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की वजह से किसानों की आमदनी में इजाफा हुआ है.
मोदी सरकार के प्रयासों से जीडीपी बढ़ी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों से देश की जीडीपी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी बढ़ाने में एग्रीकल्चर सेक्टर का अहम योगदान रहा है.
एमपी में जल संरक्षण पर जोर
एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में जल संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भोपाल का तालाब प्रदेश की शान है. (तस्वीर साभार – कैलाश विजयवर्गीय फेसबुक पेज से साभार)