मध्य प्रदेश को 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है. यह तीनों मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में शुरु होने जा रहे हैं. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच में नए मेडिकल कॉलेज को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 300 सीटें बढ़ जाएंगी. इस तरह मध्य प्रदेश में कुल मिलाकर पांच हजार सीटें हो जाएंगी.
प्रदेश के सिंगरौली और श्योपुर के मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत में अभी और वक्त लगेगा. हालांकि नेशनल काउंसिल ने इन मेडिकल कॉलेजों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. यहां अभी निर्माण कार्य अभी कंप्लीट नहीं हुआ है. बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी सत्र में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी थी. इस तरह इस सत्र से चार सरकारी और 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब 400 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति हो चुकी है. इनमें डीन भी नियुक्त किए जा चुके हैं. (तस्वीर साभार – मोहन यादव फेसबुक पेज से साभार)