मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने वाला है. इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट को विस्तार दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं का विस्तार होगा. इस मसले पर सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की. इस मुलाकात में इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार पर विस्तार से चर्चा हुई. मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सांसद शंकर लालवानी को इस मसले पर पूरी प्राथमिकता से काम का आश्वासन दिया.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आश्वासन दिया कि इंदौर एयरपोर्ट के विकास के लिए प्राथमिकता से काम होगा. मंत्री महोदय ने इंदौर की सभी मांगों को तय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया. इससे पहले मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया था.
एयरपोर्ट के विस्तार से चमकेगा इंदौर
इंदौर के लोगों का मानना है कि एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने और नए टर्मिनल और टैक्सी वे का निर्माण होने से इंदौर शहर के विकास को पंख लग जाएंगे.