मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार तेजी से प्रदेश की तरक्की के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए तमाम नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश सरकार विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी है. इसी प्रयास के तहत मध्य प्रदेश के खजुराहो में फिल्म सिटी बनवाने के प्लान पर विचार कर रही है.
सांसद वीडी शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार खजुराहो में फिल्म सिटी बनवाने के प्लान पर विचार कर रही है. वीडी शर्मा ने कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर्स की मांग पर खजुराहो में फिल्म सिटी को लेकर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन से बात हुई. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के लिए खजुराहो से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती. ऐसे में खजुराहो को फिल्म सिटी की सौगात मिल सकती है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो हिंदू और जैन धर्म के स्मारकों का समूह है. यह मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. प्राचीन काल में यहां खजूर का विशाल बगीचा था, इसलिए इसका नाम खजुराहो पड़ा. यहां के मंदिर दुनिया भर के लोगों को लुभाते हैं. जिनमें कामुक मूर्तियां बनी हुई हैं. यहां के चंदेल राजाओं ने खजुराहो के मंदिरों का निर्माण कराया था. अपनी सुंदरता और भव्यता की वजह से ये मंदिर विश्व धरोहर में शामिल है.