नए साल में मध्य प्रदेश के 6 शहरों में 552 ई-बसें (इलेक्ट्रिक बसें) दौड़ेंगी. यह इलेक्ट्रिक बसें प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में चलाई जाएंगी. इसका मकसद मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को 20 प्रतिशत तक कम करना है.
इंदौर को 150, भोपाल को 100, ग्वालियर को 70, जबलपुर को 100, उज्जैन को 100 और सागर को 32 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी. बता दें कि ग्रीन हाउस गैसों के वातावरण को कम करने के लिए और बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का फैसला लिया गया है. इससे प्रदूषण में कमी आने के साथ-साथ सफर करने वालों को किराए में राहत भी मिलेगी.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक तबादले, बदले गए कई कमिश्नर