मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 28 जवानों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देकर सम्मानित किया. बालाघाट पुलिस लाइन में हुए ‘क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह’ में नक्सल होकफोर्स और जिला पुलिस के 28 जवानों को सम्मानित किया.
जवानों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सम्मानित हुए जवानों ने अपने शौर्य, पराक्रम और पुरुषार्थ को सार्थक किया. इन्होंने जहर का बीज बोने वालों को उखाड़ फेंकने का काम किया है. इन जवानों ने बालाघाट में 5 साल में 3 करोड़ 5 लाख इनामी 19 नक्सलियों को मार गिराया है.
पिछले 3 साल में इन जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें केरेझरी के जंगल में 43 लाख रुपए के इनामी दो कुख्यात नक्सली सजंती (क्रांति ) और रघु उर्फ शेर सिंह शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जवानों ने बालाघाट सहित पूरे मध्य प्रदेश को गोरवांवित किया है.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक तबादले, बदले गए कई कमिश्नर