मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में किए गए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल सभी संकल्प पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र पांच साल के लिए होता है और हम इस पांच साल में अपने सभी संकल्प को पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बालाघाट में इतवारी गंज मंडी में आयोजित श्री अन्न उत्सव और सम्मान समारोह में शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों से हमने बालाघाट में 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का वादा किया है तो इसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी हमने 2400 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी का फैसला किया. जिसमें केंद्र सरकार की समर्थन मूल्य 2275 रुपए और प्रदेश सरकार का 125 रुपए होगा.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक तबादले, बदले गए कई कमिश्नर