मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिए मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत अब इंटर स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर में परिवहन विभाग की चौकियों पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती होगी. चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की तमाम शिकायतों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
अब 45 स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर पर बाहरी वाहनों की चेकिंग की जाएगी. इसके अलावा 94 रूटों पर रोड सेफ्टी और एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट भी तैनात होगी. परिवहन विभाग में स्टाफ की कमी की बात सामने आने के बाद पांच सौ से ज्यादा पदों पर कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है.
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश में नई चेक पोस्ट व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी. उन्होंने कहा है कि गुजरात की तर्ज पर चेक पोस्ट व्यवस्था समय सीमा में लागू की जाए. इससे ट्रांसपोर्टर ई चेक-पोस्ट वेबसाइट पर निर्धारित फीस जमा कर सकेंगे. वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा.