मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सिंगोडी गांव एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी कार्यकर्ता रेखा कैलाश साहू के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ खाना खाया. इस दौरान पुरन पोली और खीर खाई और उसकी तारीफ की.
मध्य प्रदेश में जवानों को सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगवानी करके बीजेपी कार्यकर्ता का परिवार बेहद खुश नजर आया. यहां चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि यह (अमरवाड़ा) कांग्रेस का गढ़ है. वो सब गड़बड़ है. इतनी जनता देखकर मुझे लगता है कि कुंभ का मेला है. बता दें कि 10 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान होना है.