मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक भोपाल में हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो ही पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल नहीं हुए हैं. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, गोविंद सिंह, अजय सिंह शामिल नहीं हुए. यह चारों नेता
पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य हैं. यह कमेटी लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है.
मध्य प्रदेश में जवानों को सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित
उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस की इस समीक्षा बैठक पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सहानुभूति उनके साथ है. कांग्रेस को हार की समीक्षा करनी चाहिए. उन्हें विचार करना चाहिए कि वो 230 में 207 विधानसभा सीट क्यों हार गई. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में केवल एक ही पार्टी हो ऐसा नहीं हो सकता. एमपी में कांग्रेस को उबरने में वक्त लगेगा. एमपी में मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, अवैध वसूली पर लगेगी लगाम