मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था जल्द लागू की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जुलाई से दूसरे राज्यों की सीमा पर परिवहन चेक पोस्ट पर अव्यवस्था को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है. भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 6 महीने में चौथी धमकी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आश्वासन दिया है कि परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिकायतों को दूर करने के लिए परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं. नए सिस्टम से भारी वाहनों के संचालकों को कोई असुविधा नहीं होगी. कांग्रेस की बैठक से दूर रहे दिग्गज, सीएम मोहन ने कसा तंज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था प्रदेश के 26 जिलों (सीमावर्ती जिले) में लागू की जा रही है. कुछ जिलों में मोबाइल उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. मध्य प्रदेश में नए साल से 6 शहरों में दौड़ेंगी 552 ई-बसें