मानसून पूरे मध्य प्रदेश में एक्टिव हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों तेज बारिश का दौर जारी है. पूरा प्रदेश काले बादलों की चादर से ढंका हुआ नजर आ रहा है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में आंधी बारिश के हालत बने रहेंगे. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज (एक जुलाई) को मंदसौर, मुरैना, दामोह, सागर, छतरपुर, रतलाम, उज्जैन, बैतूल, रायसेन और विदिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे पहले रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिले बारिश से भीगे.
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बल्कि मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. अगले पांच दिनों तक बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. हर साल जून में मध्य प्रदेश में पांच इंच बारिश होती है. लेकिन इस बार साढ़े 4 इंच बारिश हुई. इस हर साल के मुकाबले दस फीसदी कम बारिश जून में हुई. अब जुलाई में इसकी भरपाई की उम्मीद की जा रही है. हालांकि प्रदेश में मानसून की एंट्री 6 दिन लेट हुई है.
पढ़िए मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
आज से लागू होंगे बदले हुए नियम – सीएम मोहन यादव