मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार जनहित से जुड़े तमाम फैसले ले रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने लोक पथ मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग एप ) का शुभारंभ किया है. इस एप के जरिए प्रदेश वासी महज एक क्लिक के जरिए खराब सड़कों की शिकायत सीधे लोक निर्माण विभाग से कर सकेंगे. लोक पथ मोबाइल एप का शुभारंभ करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस एप के जरिए लोक निर्माण विभाग ने एक बड़ा प्रयोग किया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की चालीस हजार किलोमीटर सड़क में किसी भी जगह अगर कोई भी गड्ढा नजर आता है तो शिकायत मिलने पर उसे ठीक कराया जाएगा. इस काम के लिए लोक निर्माण विभाग ने एप का शुभारंभ करके नया प्रयोग किया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग को सलाह दी कि वो कोशिश करें कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर सड़क में ऐसा मौका कभी ना आए कि कोई खराब सड़क की फोटो भेजे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक से नए रास्ते खुलते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की यह एप प्रदेश के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा और प्रदेश के विकास में जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी.