मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देश भर के लिए मिसाल है. ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अहम योगदान करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के जरिए इतिहास रच रही है. उन्होंने आगे लिखा कि स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने आपके आह्वान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की है.