मध्य प्रदेश के खंडवा से गिफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी फैजान ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. एटीएस को पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चों को कट्टरपंथ की जाने के लिए उकसाता था. उन्हें कश्मीर और आतंकवाद से जुड़े स्लोगन लिखकर पढ़ाता था. यही नहीं खतरनाक बात यह कि फैजान के मोबाइल से आर्मी और पुलिस के कई बड़े अधिकारियों की फैमिली फोटो मिली हैं. उसने पूछताछ में बताया कि वह सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने का बदला लेने की साजिश रच रहा था.
फैजान शेख ने बताया कि वह सुरक्षा बल और उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाना चाहता था. इसके लिए वह देश के अलग-अलग हिस्सों में इन लोगों के घरों की रेकी कर चुका था. अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए वह तीन साल से एक्टिव था और कश्मीर, मुंबई, दिल्ली और पठानकोट में सेना के इलाकों की रेकी कर चुका था. यही नहीं उसने आतंकियों के परिजनों से मुलाकात भी की थी.
इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी फैजान शेख को एटीएस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल अभी वह 5 दिन की रिमांड पर है. बता दें कि अक्टूबर, 2016 में भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकी हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर फरार हुए थे. लेकिन चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने इन्हें मार गिराया था.