मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के मैनेजमेंट को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसमें हर कॉलेज मैनेजमेंट को अपने लेवल पर ड्रेस कोड का तैयार करने को कहा गया है. फिलहाल ड्रेस कोड में पेंट, शर्ट, सलवार और कुर्ता को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.
उच्च शिक्षा विभाग का मानना है कि निजी कॉलेजों की तरह ड्रेस कोड लागू होने से स्टूडेंट्स में समानता का भाव जागेगा. कॉलेजों में ड्रेस कोड को लेकर पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्देश जारी किया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी ड्रेस कोड अनिवार्य किए जाने के पक्ष में थे.