मध्य प्रदेश के खंडवा में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां सात हजार एकड़ से ज्यादा वन भूमि पर वन माफिया ने कब्जा कर रखा था. इन लोगों ने यहां के नाहरमल सेक्टर के जंगल को काटकर इस जमीन पर खेती करनी शुरू कर दी थी. लेकिन 400 से ज्याद पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से पूरी फसल को नष्ट कर जमीन को वन माफिया के कब्जे से मुक्त करा लिया.
वन माफिया ने छह-सात साल पहले इस जमीन पर कब्जा कर सोयाबीन और मक्के की खेती शुरू कर दी थी. अब इस फसल को पहले ट्रैक्टर से रौंदा जा रहा है फिर इस जमीन पर जेसीबी की मदद से बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं. जिससे की यहां दोबारा खेती न हो सके. हालांकि वन विभाग की इस कार्रवाई में दो से तीन लगने की उम्मीद है. क्योंकि बारिश की वजह से कार्रवाई में दिक्कत आ रही है.