मध्य प्रदेश के बालाघाट में 14 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. जिला सुरक्षाबलों और हॉक फोर्स ने नक्सली उकास सोहन को मार गिराया. उकास सोहन बस्तर, बीजापुर का रहने वाला था. 8 जुलाई की करीब 10 बजे छत्तीसगढ़ की सीमा पर राशन के लिए आए नक्सलियों को कोठियाटोला के जंगल में हॉक फोर्स टीम ने घेर लिया. जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में नक्सली उकास सोहन मारा गया.
नक्सली उकास सोहन के पास से हथियार और वायरलेस सेट भी बरामद हुआ है. उकास सोहन 30 साल का था. उसका तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश) में खौफ फैला हुआ था. सोहन आईआईडी ब्लास्ट में माहिर था. जो 20 साल की उम्र में ही नक्सली बन गया था. पुलिस के मुताबिक उकास 2021 में गढ़चिरोली में हुई मुठभेड़ में मौजूद था.