मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 233 करोड़ रुपए में विमान खरीद को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने विशेषज्ञों की कमेटी की रिपोर्ट पर कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर चैलेंजर 3500 विमान खरीदने का निर्णय लिया है. ये विमान करीब 20 महीने में मिलेगा. जिसे जरूरत के मुताबिक आठ सीटर बनाया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक में इंदौर में पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ग्यारह लाख पौधारोपण किए जाने को लेकर चर्चा हुई. केंद्र सरकार द्वारा हर कॉलेज को 22 करोड़ की मदद की जा रही है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में नई जेल बनाने और सीधी जिले में बोकारो नदी पर सिंचाई परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया है.
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने फैसला किया है कि अब संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत कर्मचारियों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के इस फैसले से मध्य प्रदेश के 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इलाज की सुविधा मिलेगी.