सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने गुरमीत सिंह संधावालिया को एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने का ऑर्डर जारी कर दिया है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने सबसे पहले इसका प्रस्ताव भेजा था. इस कॉलेजियम ने 7 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है. नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक्टिंग जस्टिस रह चुके हैं.
इससे पहले सितंबर 2011 में जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था. जनवरी 2014 में उन्हें स्थाई जज बनाया गया. फरवरी 2024 में उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला. अब जल्द ही उनके शपथ ग्रहण की तारीख घोषित होगी.