मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नाइट कल्चर पर बैन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इंदौर संभाग के मंत्रियों, विधायकों और दूसरे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया. इस निर्देश के तहत अब शहर के कई चौराहे और स्थानों के चौबीस घंटे संचालन संबंधी आदेश को रद्द कर दिया गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस फैसले का इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इंदौर में क्राइम पर काबू पाने और असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने में यह फैसला कारगर साबित होगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस मसले पर पहले भी मुख्यमंत्री को खत लिख कर ऐसा फैसला लेने की मांग कर चुके हैं.