शनिवार को पीएम मोदी ने लाइट वेट लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी । पीएम मोदी बैंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL)की फैसिलिटी पहुचे थे और वहीं से उड़ान भरी गई । तेजस पूरी तरह से स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पीएम मोदी ने इस उड़ान की तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में पीएम मोदी एयरफोर्स पाइलट की वर्दी में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए पीएम मोदी ने सोशल साइट X पर लिखा है कि, मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि, हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
तस्वीरे देख कर साफ पता चलता है कि कैसे उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी के चेहरा आत्मविश्वास से भरा नज़र आ रहा था ।आपको बता दें कि, तेजस हल्का लड़ाकू विमान है। जिसे खरीदने के लिए कई देश कतार में खड़े हैं ।गौर करने वाली बात है कि, अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक डील भी किया था।