मध्य प्रदेश में 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो रही है. जहां आर्टिफिशियल (AI) से लेकर वेद-पुराण तक की शिक्षा दी जाएगी. इन कॉलेज में रोजगारन्मुख सब्जेक्ट जैसे मार्केटिंग, लॉजिस्टिक, पर्यटन, कृषि और हवाई जहाज से जुड़े कोर्स की पढ़ाई पर जोर रहेगा. इन 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को संभागवार विकसित किया जाएगा.
इन कॉलेजों में 8 स्किल आधारित कोर्स (ग्रेजुएशन कोर्स) शुरू होंगे. इनमें बी.कॉम लॉजिस्टिक, बी.कॉम ई.कॉम ऑपरेशन, बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन, बी.कॉम बीएफएसआई, बीएससी इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स, बीएससी फॉर्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, बी.कॉम ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशन फॉर एमईपीएससी कोर्स शामिल होंगे. हर कॉलेजों को 40 लाख दिए गए हैं.
पढ़िए एमपी और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
Ayodhya में राम के दरबार में Chhattisgarh की साय सरकार
Amarwara विधानसभा उपचुनाव में जीती बीजेपी
Investment के लिए आमंत्रण – मुंबई में उद्योगपतियों से मिले एमपी के मुख्यमंत्री