केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंदौर अब एजुकेशन का हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इंदौर में एक ही दिन में 11 लाख पेड़ जो लगाए गए हैं. इंदौरवासियों ने धरती माता का कर्ज उतारने के लिए मैं उनका आभारी हूं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूरे देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए मोहन यादव सरकार और यहां के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को बधाई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परंपरागत विषयों से हटकर नए विषयों की पढ़ाई में अग्रणी है. हम युवाओं के जीवन को नई दिशा देने वाले कई नए कोर्स शुरू कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ कागज की डिग्री देना नहीं है बल्कि उनकी स्किल में निखार करना चाहते हैं. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश ने नई शिक्षा नीति के संकल्प को धरातल पर लाने का काम किया है. (तस्वीर MP MYGOV फेसबुक पेज से साभार)