शुक्रवार की शाम अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब दस मिनट तक मुलाकात चली. इस मुलाकात के दौरान दिग्विजय सिंह के साथ दूसरे कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. खबरों के मुताबिक दिग्विजय सिंह नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को छात्रों की समस्या से परिचित करवाया.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि नर्सिंग घोटाले की वजह से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हुआ है.