मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में टेक्सटाइल, रक्षा संस्थान के लिए टैंक निर्माण, पर्यटन, फार्मा के क्षेत्र में नए उद्योग शुरू किए जाएंगे. इन कॉन्क्लेव से मख्यमंत्री ने छिदवाड़ा के लिए 15 नई यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण भी किया. साथ की साथ 600 करोड़ के इनवेस्टमेंट के लिए करार भी हुआ. ये करार अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करार भी हुआ.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल सेंटर बनाया जाएगा. अडानी ग्रुप भी शिवपुरी के आसपास 10 हजार करोड़ का निवेश करने वाला है. जहां गोला-बारूद से जुड़ी यूनिट स्थापित की जाएगी. प्रदेश सरकार की ओर से डिफेंस में इनवेस्टमेंट करने के लिए 50 एकड़ तक जमीन 75 फीसदी छूट पर दी जाएगी.