मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसी भी शख्स को तभी कांग्रेस में वापस लिया जाएगा जब पार्टी में इस पर निर्णय होगा. इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी, जिला और ब्लॉक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. पार्टी छोड़ कर गए नेता को वापस लेने के संबंध में इस कमेटी से इजाजत मिलने के बाद ही उस नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को वापस पार्टी में नहीं लेने को लेकर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में सहमति बनी है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. खबरों के मुताबिक पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य नहीं होते हुए भी बैठक में शामिल होना चाहते हैं. इस बात को लेकर वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और आला नेताओं पर सवाल उठा चुके हैं.