मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दो महिलाओं को जिंदा जमीन में दफनाने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपियों ने इन महिलाओं पर डंपर से मुरम तक डाल दी थी. जिससे एक महिला कमर तक दब गई थी जबकि दूसरी महिला गले तक दब गई थी. पट्टे की जमीन पर सड़क बनाने को लेकर हुए विवाद में विरोध कर रही महिलाओं पर रास्ता बना रहे पक्ष के लोगों ने डंपर से मुरम पलट दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को बाहर निकाला.
महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है. किसी भी आरोपी को नहीं बख्शने की बात कही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इस घटना ने एक बार फिर बीजेपी शासन की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वैसे भी मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है. उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री जी, क्या आपकी सरकार से ये बहनें उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच होगी. आपकी सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में बार-बार नाकाम रही है.