केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट में मध्य प्रदेश को रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार करोड़ से अधिक की राशि मिली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक मध्य प्रदेश में 81 बड़े रेल प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिनमें 80 स्टेशनों का अमृत भारत के तहत विकास कराया जा रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश को नई ट्रेनें भी मिली हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आम बजट में प्रदेश के लिए दी गई राशि के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के हितों का ध्यान रखा है. वहीं रेल मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार से बहुत सहयोग मिल रहा है. रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर मंत्री से लेकर सांसद विधायक पूरा सहयोग करते हैं. जमीन अधिग्रहण को लेकर मध्य प्रदेश में अच्छी प्रगति हुई है. यहां तेजी से अप्रूवल मिलते हैं. (तस्वीर साभार – Ministry of Railways, Government of India फेसबुक पेज से साभार )