मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अग्रदूत पोर्टल लॉन्च कर दिया है. जिसका मकसद आधुनिक संचार सुविधाओं के जरिए पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने और लाभार्थियों को योजनाओं संबंधी जानकारी भेजना है. अग्रदूत पोर्टल लॉन्च करते वक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा. यह मैसेज सावन में रक्षाबंधन के शगुन के रूप में एक अगस्त को भेजे जाने वाले 259 रुपए के संबंध में था.
अग्रदूत पोर्टल मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है. इसके जरिए एक तय ग्रुप को सिंगल क्लिक में सूचनाएं भेजी जाएंगी. इस तरह सरकार नागरिकों तक पहुंच आसान होगी और पारदर्शिता के साथ सुशासन उपलब्ध हो सकेगा.