मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बुरा हाल है. गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भोपाल में सुबह से दोपहर तक बारिश होती रही. रतलाम, सतना, पन्ना, कटनी, मंदसौर का भी यही हाल रहा. उधर निवाड़ी में जामनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से चार लोग पानी में फंस गए. करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें सुरक्षित निकाला जा सका.
वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात में आफत की बारिश जारी है. कच्छ और सौराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 63 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां सात जिलों से चार हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है. उधर मुंबई में भी बारिश से हालत खराब हो रहे हैं. पुणे में सेना को राहल कार्य के लिए लगाना पड़ा है.