मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की थीम विकसित भारत@2047 थी. जिसमें साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की भूमिका और योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के मध्य टीम इंडिया के रूप में सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की रूपरेखा तैयार करने पर विस्तार से चर्चा हुई.
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है और राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दशक तकनीकी और जियो पॉलिटिकल बदलावों के साथ-साथ अवसरों का भी है. भारत को इसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी नीतियों को इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट के मुताबिक ढालना चाहिए. यह भारत को विकसित बनाने में मददगार है.
बैठक छोड़कर निकलीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ कर बाहर निकल गई. उन्होंने आरोप लगाया कि – मुझे बोलने नहीं दिया, माइक बंद कर दिया. बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी. बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए दस से बीस मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे पांच मिनट मिले. ममता के आरोप पर केंद्र सरकार की ओर से सफाई में कहा गया कि माइक बंद नहीं किया गया. उनका आरोप झूठा है. कांग्रेस ने भी ममता के आरोप को झूठा करार दिया.