छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन एप (Mahtari Vandan App) का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की छठी किश्त जारी की. इस तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन एप का शुभारंभ भी किया. इससे सरकार को महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन और योजना को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी साथ ही साथ आम लोगों को इस योजना से जुड़ी जानकारी इस एप के जरिए मिल सकेगी.
महतारी वंदन एप का फायदा
Chhattisgarh में महतारी वंदन योजना के किसी लाभार्थी की किसी वजह से मृत्यु होने पर इसकी सूचना महतारी वंदन एप के जरिए दी जा सकेगी. इसके जरिए योजना से जुड़ी कोई भी शिकायत की जा सकेगी. साथ ही इस शिकायत का निराकरण भी इसी एप के जरिए होगा. इसके अलावा सरकार द्वारा अगर इस योजना से जुड़ी जानकारी आम लोगों तक पहुंचानी है तो महतारी वंदन एप (Mahtari Vandan App) की मदद ली जाएगी