भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक प्रसाद सागर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए का इनाम देने का एलान किया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विवेक प्रसाद मध्य प्रदेश के इटारसी के पास चांदौन गांव के रहने वाले हैं. जहां भारतीय टीम की जीत और मुख्यमंत्री द्वारा इनाम के एलान के बाद से खुशी का माहौल है. इनाम के एलान के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद विवेक प्रसाद से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई और भविष्य़ के लिए शुभकामनाएं दी.
विवेक प्रसाद ने गांव के कच्चे मैदान से हॉकी शुरुआत करके आज देश की टीम में अपनी जगह बनाई है. फिलहाल वो भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में डीएसपी के पोस्ट पर हैं. पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें पुलिस में नौकरी दी थी. विवेक प्रसाद एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं. बता दें कि स्पेन के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरे देश का मान बढ़ाया है.
