बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार का मध्य प्रदेश में विरोध हो रहा है. गुना में लोग सड़क पर उतर गए. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने इलाके के तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में आंदोलन के नाम पर साजिश के तहत हिंसा की जा रही है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि इन घटनाओं से पूरा हिंदू समाज व्यथित है. ऐसी हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर एक्शन की मांग की गई है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है. इस वजह से डरे तमाम हिंदू भारत में शरण के लिए आ रहे हैं. कई हिंदू नेता भी इस हमले में मारे गए हैं. हालांकि देश को छोड़ने के बाद हिंसा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.