मध्यप्रदेश में जब देर रात तमाम IAS-IPS अफसर गहरी नींद में सोए हुए थे. उस वक्त उनमें से कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इनमें आठ जिलों के कलेक्टर, आठ एसपी समेत 47 IAS-IPS शामिल हैं. इस संबंध देर रात गृह विभाग ने ट्रांसफर अधिकारियों की सूची जारी कर दी. इस आदेश के मुताबिक इन अधिकारियों को सोमवार को ज्वाइन करने को कहा गया है. मीडिया में सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के बाद कलेक्टरों के ट्रांसफर की एक और लिस्ट जारी हो सकती है.
आठ जिले के कलेक्टर बदले गए
सोमेश मिश्रा (सीईओ, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण) अब- कलेक्टर, मंडला
केदार सिंह (उप सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास) अब-कलेक्टर, शहडोल
हिमांशु चंद्रा (अपर कलेक्टर, भोपाल) अब-कलेक्टर, नीमच
हर्षल पंचोली (अपर कलेक्टर, भोपाल) अब-कलेक्टर, अनूपपुर
हर्ष सिंह (नगर निगम कमिश्नर, ग्वालियर) अब-कलेक्टर, डिंडौरी
मृणाल मीणा (सीईओ, जिला पंचायत, उज्जैन) अब-कलेक्टर, बालाघाट
रौशन कुमार सिंह (संचालक, जनसंपर्क ) अब-कलेक्टर, विदिशा
गिरीश कुमार मिश्रा (कलेक्टर, बालाघाट) अब-कलेक्टर, राजागढ़