केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 और 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करने आ रहे हैं. यहां वो नक्सली हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के साथ-साथ प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी होगी. गृहमंत्री के आने की तारीख तय होते ही पुलिस और गृहविभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाद भी उनके हौसले बढ़े हुए हैं. पिछले दिनों नक्सलियों ने कई वारदात को अंजाम दिया है. 15 अगस्त से ठीक पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले मं एक नाबालिग को मुखबिरी के शक में मार डाला. यह लड़का एक स्कूल में पढ़ता था. इससे एक हफ्ते नक्सलियों ने उसके भाई की हत्या कर दी थी.